जेई आरईएस के गायब होने पर रोका वेतन



हमीरपुर/22 जनवरी।(आरएनएस ) कुरारा विकासखण्ड के कनौटा गांव में देर शाम जिलाधिकारी डाॅ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनी। यहां हो रहे सड़क निर्माण  को देखा। बिना पूर्व सूचना के गैर हाजिर कुरारा विकासखण्ड के जेई आरईएस योगेन्द्र कुमार का वेतन रोका, प्रतिकूल प्रविष्टि दी और जवाब तलब भी किया। चैपाल में ग्रामसभा की जमीन पर दबंगों द्वारा फसल बाये जाने पर की सूचना पर जिलाधिकारी ने तत्काल फसल की नीलामी कराके धनराशि सरकारी खजाने में जमा करने को कहा। फसल की नीलामी नियमानुसार करायी जायेगी साथ ही दोषियों पर भी कार्यवाही की जायेगी। लेखपाल को निलम्बित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गांव की ग्रामसमाज की जमीन और तालाब में किसी प्रकार का कब्जा नहीं होना चाहिये। प्रत्येक गांव में खेल के मैदान को चिन्हित कर विकसित किया जाये। ग्रामसभा में निर्माण कार्य, गुणवत्तापूर्ण करायें जायें, इसमें लापरवाही न बरती जाये। मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों को उत्पादन और आमदनी बढ़ाने के लिये दद्यान विभाग में आवेदन करने को कहा। जहां बागवानी पर प्रति हेक्टेयर तीन हजार रुपये की धनराशि प्रतिमाह मिलेगी। सीओ सदर अनुराध सिंह ने कहा कि गांव में जो भी असलहाधारी हैं वे अपने असलहों और कारतूसों का अनिवार्य रूप से सत्यापन करा लें। इसके पहले सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आयुक्त चित्रकूट मण्डल गौरव दयाल ने कहा कि मिलने वाली शिकायतों का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये। वे कर्मचारी जो रिटायरमेन्ट के करीब हैं उनके पेंशन प्रकरण पहले से निस्तारण कर लिये जायें। उप महानिरीक्षक चित्रकूट धाम मण्डल दीपक कुमार भी यहां मौजूद थे। यहां कुल 85 शिकायतें मिली, जिनमें से 18 का मौके पर निस्तारण किया गया। डीआईजी ने कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप कार्य करना है ताकि शिकायतकर्ता को बार-बार परेशान न होना पड़े। शिकायत क प्रकृति को देखकर निस्तारण किया जाये। अधिकांश शिकायतें लाभ परक योजनायें, आयुष्मान भारत, शौचालय, पेंशन व शादी अनुदान से सम्बन्धित थीं।