जिंदगी के लिए हेलमेट जरूरी- एसपी सिटी



मेरठ।(आरएनएस ) जिंदगी के लिए हेलमेट जरूरी है, बाइक चलाते समय हमको अपने जीवन के बारे में सोचकर चलना चाहिए। अपने परिवार के बारे में सोचना चाहिए, क्योंकि सड़क दुर्घटना का वो ही लोग सबसे ज्यादा शिकार होते हैं, जो परिवार का भविष्य होते हैं। उक्त बात जय कुमार-अरूण कुमार महिंद्रा की ओर से आयोजित हुए कार्यक्रम सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने कही।इस दौरान स्कूली बच्चों ने दिल्ली रोड पर रैली निकालकार लोगों को सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के बारे में बताया और उनको जागरूक किया। बच्चों के हाथों में सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता की स्लोगन लिखी तख्तियां थी। महिंद्रा कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी बिना हेलमेट बाइक चला रहे लोगों को जीवन के बारे में बताया और दर्जनभर से अधिक लोगों को हेलमेट व रिपलेक्टर वितरित किए। इस मौके पर एसपी सिटी ने बच्चों को पुरस्कार दिए। यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता काजी शादाब विशिष्ठ अतिथि के तौर पर रहे। इनके अलावा जीएम सर्विस आरके पाठक, कपिल, सूरज, अजय सिसौदिया, शबाना कुरैशी आदि मौजूद रहे।