कांशीराम कालोनी वासियों ने जिलाधिकारी से नाला निर्माण की मांग


फर्रूखाबाद संवाददाता।(आरएनएस ) शहर से लगे मान्यवर कांशीराम कालोनी हैवतपुर गढ़िया के निवासीगणों ने तहसील दिवस पहुंचकर सभासद राजेश मिश्रा के नेतृत्व में जिलाधिकारी को प्रार्थना-पत्र देकर अवगत कराया है कि पास के गांव वालों ने कालोनी का नाले का पानी बन्द कर दिया जिससे कालोनी में पानी भरा हुआ है। जिसके चलते अनेकों गम्भीर बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुयी है। कालोनी का कोई पानी का निकास न होने के कारण ग्रामीणों के खेतोें में पानी जाने से उनकी फसलें बरबाद होने के कारण ग्रामीणों ने नाला बन्द कर दिया। उन्होंने कालोनी के पानी के निकास के लिये स्थाई नाला के निर्माण की मांग की। जिसके चलते जिला प्रशासन ने अभी तक नाले के निर्माण हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाया जिसके चलते लगभग तीन माह से पूरी कांशीराम कालोनी जल भराव का शिकार हो रही है। जिसके चलते कोई भी बड़ी दुर्घटना होने से इन्कार नहीं किया जा सकता। कालोनी में पानी भराव होने के कारण लैट्रिन टैंक पूरी तरह भर चुके है। जिसके चलते कालोनी वालों को खुले में शौच जाने के लिये मजबूर है। इस मौके पर लक्ष्मी देवी, पप्पी, संगीता देवी, सुनीता देवी, प्रीती कश्यप, प्रशान्त कश्यप, रहीस अहमद, ठाकुर तेजपाल सिंह, रामदेवी, सर्वेश, देवी जहां, उर्मिला दीक्षित, रामकिशन, नगमा आदि सहित लगभग आधा सैकड़ा महिलायें, पुरूष मौजूद रहे।