कार और महिंद्रा पिकअप की भिड़ंत में दारोगा की मौत, तीन घायल



मेरठ।(आरएनएस ) खरखौदा में रविवार सुबह करीब 10:15 बजे एनएच 235 पर डीएवी कॉलेज के पास महिंद्रा पिकअप और कार के बीच भीषण भिड़ंत में कार सवार दारोगा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं महिंद्रा पिकअप में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस ने मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
बागपत जनपद के बिनौली थाना क्षेत्र के सरसली गांव निवासी आनंद प्रकाश पुत्र महिपाल सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा के पद पर तैनात थे। दारोगा आनंद प्रकाश अमरोहा के हसनपुर में तैनात थे। रविवार सुबह वह किसी काम से मेरठ की ओर आ रहे थे। जैसी ही वह सुबह करीब 10:15 खरखौदा थाना क्षेत्र में डीएवी कॉलेज के पास पहुंचे तो सामने से आ रही महिंद्रा पिकअप से कार की भीषण भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कार में सवार दारोगा की मौके पर ही मौत हो गई।महिंद्रा पिकअप में सवार तीन लोग घायल हो गई। सूचना पर 108 एंबुलेंस ने घायलों को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक दारोगा के शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक दारोगा के परिजनों को सूचित कर दिया है। सीओ कठोर रामानंद कुशवाहा का कहना है कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि घायलों को मेरठ के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं दूसरी ओर बागपत में मृतक दारोगा के परिजनों को जब इस दुर्घटना की खबर मिली तो वहां हाहाकार मच गया। हादसे में दारोगा की मौत की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं दारोगा के परिजन भी मेरठ के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस की हादसे की जांच में जुट गई है।