कोरोना वायरस के प्रकोप के डर से हुबेई प्रांत छोड़ रहे लोगों पर लगाई सरकार ने रोक

कोरोना वायरस के प्रकोप के डर से हुबेई प्रांत छोड़ रहे लोगों पर लगाई सरकार ने रोकबीजिंग,23 जनवरी । चीन के हुबेई प्रांत की सरकार ने वुहान शहर में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुये स्थानीय लोगों के शहर छोडऩे पर अस्थायी रुप से रोक लगा दी है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हुबेई प्रांत की सरकार ने वुहान शहर में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुये स्थानीय लोगों के शहर छोडऩे पर अस्थायी रुप से रोक लगा दी है, ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके।
स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गयी है। कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए वुहान प्रांत में सार्वजनिक स्थानों पर निकलने से पहले सभी लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य घोषित किया गया है।
स्थानीय अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, बसों और मैट्रो को निलंबित किया जायेगा। साथ ही गुरुवार से स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे से हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों से यात्राएं होगी। हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में एक करोड़ 10 लाख लोग रह रहे है।