भाटपाररानी,देवरिया।(आरएनएस )क्षेत्र के खामपार में चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता में बनकटा ने नौतन को हराया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौतन की टीम ने कुल 203 रनों के लक्ष्य रखा।जवाब में उतरी बनकटा की टीम ने निर्धारित ओवर में 204 रन बनाकर मैच जीत लिया।मुख्य अतिथि पत्रकार व समाजसेवी दीपक शाही ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का उदघाटन किया।इस दौरान अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि युवा ही देश के भविष्य हैं।अतः उन्हें खेल के साथ-साथ समाज व राष्ट्र निर्माण के कार्यों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।युवाओं को कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए, जिससे किसी के भावनाओं को ठेस पहुंचे।यहां मुख्य रूप से अरुण सिंह, दीपक तिवारी, मुनमुन तिवारी, आलोक शाही,राघव कुशवाहा, मन्नन खान,सन्नी शाही,सुदामा शाही,लालू सिंह,अविनाश मिश्र,लालबाबू कुशवाहा, मित्रेश यादव,श्रवण गुप्ता, जीतन रावत, अंकुर शाही आदि मौजूद रहे।
क्रिकेट प्रतियोगिता में बनकटा ने नौतन को हराया