क्विज कम्पटीशन में सैकड़ो ने किया प्रतिभाग।  क्षेत्र में सराहनीय कार्य।

 

सेवरही/कुशीनगर।-(आरएनएस ) तमकुही राज तहसील अन्तर्गत तरया सुजान के नेहरू इंटर कालेज में रविवार को दूसरे साल भी सुपर 10 क्विज कम्पटीशन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।अभिभावक और शिक्षक इस कार्यक्रम का खूब  सराहना कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता में 20 किलोमीटर परिक्षेत्र के विद्यालयों से कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के 850 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।जिसमें छठवीं ,सातवीं और आठवीं का एक प्रशन पत्र नौंवी दसवीं का एक तथा ग्यारहवीं और बारहवीं का एक प्रशन पत्र था।वहीं इस कार्यक्रम के निर्देशक आसिफ खान ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम कराने का एक ही उद्देश्य है बच्चों को शिक्षा प्रति जागरूक करना जिसमें मेधावियों को पुरस्कृत कर के उनका हौसला बढ़ाना है। आयोजक भोला राय  ने बताया कि पिछले साल से भी बेहतर इस बार का परीक्षा हुवा जिसमे क्षेत्र के तमाम विद्यालयों का सहयोग मिला मैं उन सभी को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।वहीं दीपक राय ने बताया कि इसमें प्रतिभाग करने वाले मेधावियों को पुरस्कृत किया जाएगा इसका दिनांक अभी तय नही हुवा है जैसे ही तय होगा छात्रों को सूचित किया जाएगा।इस दौरान प्रधानचार्य ज्योतिष कुमार पांडेय ने इस आयोजन का सराहना करते हुवे कहा  कि जो भी जागरूक लोग शिक्षा क्षेत्र या सामाजिक वातावरण के लिए  कुछ करना चाहते है उनके लिए पूरा विधालय परिवार कदम में कदम मिलाकर  साथ चलने के लिए तत्पर रहने का प्रयास किया जाएगा।वहीं इस दौरान प्रबंधक संजय दुबे के साथ व्यवस्थापक मनीष राय, पवन कुशवाहा ,ब्रजेश पटेल, शिवकुमार ,अनिल तिवारी ,खुशनुमा ,हरेकृष्ण तरन्नुम,अर्पिता मंजय ,अनिल तिवारी,हरेकृष्ण, अन्नू गोल्डी,अंजली ,आदि मौजूद रहें।