मुर्गी के दानों में छिपी 25 लाख की अबैध षराब सहित एक तस्कर गिरफ्तार

मुर्गी के दानों में छिपी 25 लाख की अबैध षराब सहित एक तस्कर गिरफ्तार
फिरोजाबाद।(आरएनएस ) थाना सिरसागंज पुलिस ने मंगलवार को आयषर कैंटर में मुर्गियों के दानों के पीछे छिपी पच्चीस लाख की अबैध षराब सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गये तस्कर को जेल भेजा है।
सीओ सिरसागंज ईराज राजा ने वार्ता करते हुये बताया कि थाना सिरसागंज के चैकी प्रभारी कठफोरी मोहर सिंह ने पुलिस टीम के साथ गस्त करते हुये मंगलवार को एक आयषर कैंटर को पकड़ लिया। गाड़ी में मुर्गी के दाने लदे हुये थे। जव उसे खोलकर चैक किया गया तो चैकाने वाला खुलासा हुआ। मुर्गियों के दानों के पीछे अबैध षराब से लदी 630 पेटी बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पकड़ी गयी षराब अरूणांचल प्रदेष की है। जिसे झारखण्ड़ ले जाया जा रहा था। उन्होंने पकड़े गये तस्कर का नाम हरियाणा राज्य के जिला सिरसा के थाना रनिया के जीवन नगर निवासी सतनाम सिंह पुत्र सुखदेव सिंह बताया है। उन्होंने बताया कि इसके अन्य साथियों हनी चड्डा व मौहम्मद हमीद की तलाष की जा रही है।