नगर पंचायत पाली कराएगी मंदिरों एवं इमामचौक चबूतरो का सौंदर्यीकरण- चेयरमैन दीपा अवस्थी
पाली,हरदोई।(आरएनएस )पाली नगर पंचायत के सभागार मे सोमवार को बोर्ड बैठक चेयरमैन दीपा अवस्थी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई ,जिसमे कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए।
अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला ने विभिन्न प्रस्तावों को बोर्ड के समक्ष रखा। इसमें सबसे पहले पूर्व बैठक की पोस्ट की गई। इसके बाद सितंबर माह 2019 की आय-व्यय की पोस्ट की गई आय 34 लाख 72 हजार 289 रुपये के सापेक्ष 51 लाख 16 हजार 871 रुपये खर्च किए गए। इसके अलावा 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत शेष धनराशि एवं बुनियादी अनुदान द्वितीय किस्त छप्पन लाख सात हजार ₹19 सहित विभिन्न मोहल्लों में इंटरलॉकिंग ब्रिक रोड नाली निर्माण का प्रस्ताव बोर्ड सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। वहीं राज्य वित्त आयोग की धनराशि से नगर पंचायत पाली के मंदिरों व इमाम ,चौक ,चबूतरो का सुंदरीकरण का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ लिपिक बबलू दीक्षित, सभासद आकाश गुप्ता, गुलशेर खां ,हनीफ खां, संजीव बाजपेई, इसरार अली ,नासिर, अजीत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।