नकारात्मक मानसिकता छोड़ कर विकास का स्वागत करना चाहिए: डीएम


शाहजहाँपुर/20 जनवरी।(आरएनएस ) विकास खंड मदनापुर स्थित सांसद आदर्श ग्राम चंदौरा बहादुरपुर में चैपाल का आयोजन किया गया जिसमें सांसद अरुण सागर, विधायक मानवेन्द्र सिंह, डीएम,सीडीओ, परियोजना निदेशक,डीडीओ संबंधित अन्य सभी जिला स्तरीय अधिकारी भी शामिल थे।सर्वप्रथम समस्त जिला स्तरीय अधिकारियो द्वारा अपने अपने विभागों द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी उसके पश्चात सीडीओ द्वारा भी समस्त योजनाओं को संकलित करते हुए प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय के विषय मे जानकारी देते हुए बताया कि सभी पात्र लाभार्थियो को यह लाभ मिलेगा उनके द्वारा यह भी बताया गया कि जनता की भी जिम्मेदारी है कि पात्र लाभार्थियो के चयन में सहयोग करे क्योकि बाद में यदि पाया जाता है कि किसी अपात्र व्यक्ति को गलत तरीके से अपात्रता छुपा कर यदि लाभ ले भी लिया जाता है तो उसकी वसूली भी कर ली जाएगी जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा भी खराब होती है। डीएम ने बताया कि सरकार सभी गरीब लोगों को उनकी पात्रता के आधार पर चिन्हित कर उनको उनकी पात्रता के अनुसार लाभान्वित करती है किंतु लोगो को नकारात्मक मानसिकता छोड़ कर विकास का स्वागत करना चाहिए उत्तरोत्तर विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि कुछ वर्षों पूर्व अस्पताल तक पहुचने के लिए लोग बैलगाड़ी इत्यादि साधनों का उपयोग करते थे किंतु आज गांव गांव तक सड़के बन गयी है गांव तक बिजली पहुच गयी है पात्र लोगो को आवास शौचालय पेंशन इत्यादि का लाभ मिल रहा है, डीएम ने मुख्य रूप से व्यवस्था में आस्था रखने का आग्रह जनता से किया उसके पश्चात विधायक ने भी उपस्थित जन समूह को संबोधित किया।सबसे अंत मे सांसद द्वारा विस्तार से योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए शासन द्वारा संचालित किसान सम्मान निधि पर प्रकाश डालते हुए गांव में पंचायत भवन देने की घोषणा की एवं यह भी कहा की यदि जगह उपलब्ध होगी तो शमशान स्थल की बाउंड्री भी बनवाई जाएगी।