निर्माण ठेकेदारों ने नगरायुक्त को सौंपा ज्ञापन


सहारनपुर में नगरायुक्त को ज्ञापन सौंपने जाते निर्माण ठेकेदार।
सहारनपुर।(आरएनएस ) नगर निगम में पंजीकृत ठेकेदारों ने नगर निगम बोर्ड की बैठक में पार्षदों द्वारा निर्माण विभाग के अधिकारियों व ठेकेदारों को भ्रष्ट बताए जाने के विरोध में नगरायुक्त को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की। नगर निगम कांट्रैक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र राणा के नेतृत्व में नगर निगम कार्यालय पहुंचे, जहां निर्माण ठेकेदारों ने नगरायुक्त का ज्ञापन सौंपकर बताया कि 14 जनवरी को निगम बोर्ड की बैठक में पार्षदों द्वारा निर्माण विभाग के अधिकारियों व ठेकेदारों को भ्रष्ट बताना निंदनीय है। उनका कहना था कि ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्य कराए जाने के दौरान कुछ पार्षदों द्वारा ठेकेदारों को परेशान किया जाता है तथा उनके द्वारा पैसे की मांग की जाती है। उनका कहना था कि यदि यही स्थिति रही तो सभी निर्माण ठेकेदारों का उनके वार्डों में निर्माण कार्यों का बहिष्कार करने को बेबस होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ठेकेदार नगर निगम में निर्माण कार्य कराने के लिए निर्माण विभाग के अधिकारियों के लिए उत्तरदायी है। उन्होंने आरोप लगाया कि वार्ड 46 की पार्षद के द्वारा ठेकेदार को परेशान कर पैसों की मांग की गई थी। इसकी सूचना लिखित रूप से अधिशासी अभियंता को की गई थी। ठेकेदारों का कहना था कि एसोसिएशन द्वारा पूर्व में भी ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की थी परंतु आज तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया गया। प्रतिनिधिमंडल में रविकुमार, सुशील प्रजापति, बृजेश शर्मा, अनूप सिंह, अनिल चैधरी, रजनीश, दानिश खान, संजय, शर्मानंद, दिनेश कुमार आदि ठेकेदार शामिल रहे।