नोडल अधिकारी ने गोशाला का किया औचक निरीक्षणसफीपुर-उन्नाव।(आरएनएस ) नोडल अधिकारी मीना कुमारी ने ब्लाक मुख्यालय प्राथमिक विद्यालय मियागंज अस्पताल सहित गोशाला का औचक निरीक्षण किया और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये कि कमियों को दूर कर शासन की मंशा के अनुसार कार्य सम्पन्न होने चाहिए। ब्लाक मुख्यालय मियागंज में पर बने पिंक शौचालय को देखा रास्ते पर लगी इंटर लाकिंग पर संतोष व्यक्त किया पास ही स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंची जहां बच्चों से हिंदी की किताब पढाई जिसे अधिकतर बच्चे पढ नहीं पाए तो शिक्षकों को पढाई पर ध्यान देने की बात कही जानकारी की जहां प्राथमिक विद्यालय दितीय में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर मानक के अनुसार खाना नहीं बनने पर नाराजगी जाहिर की सी एच सी मियागंज पहुंची जहां बाहर खड़े मरीजों के तीरम दारो से पूछा कि दवाएं अस्पताल से मिलती है कि डाक्टर बाहर से दवाएं मंगाई जाती है तो बताया कि दवाएं अस्पताल में ही उपलब्ध करायी जाती है चिकित्सा प्रभारी डा राजेश कुमार वर्मा से स्टोर रूम में दवाओं का स्टाक देखा जहां कुत्ते के इंजेक्शन के बिषय में फार्मासिस्ट चंदभान वर्मा से पूछा तो बताया कि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है स्टाक रजिस्टर चेक किया और दवाओ का लेखा जोखा की रिपोर्ट के बिषय में पूछा तो बताया कि फार्मासिस्ट की ट्रेनिंग होनी है औराई स्थिति गौशाला पहुंची जहां 56 मवेशी मिले खंड विकास अधिकारी के एन पांडे से पूरे ब्लाक में मवेशियों की संख्या पूछी तो बताया कि 907 मवेशी संरक्षित किए गए हैं गौशाला के किनारे कच्ची चाहरदीवारी पर बबूल के पेड़ लगाने का आदेश दिया और मवेशियों को छोडने वाले किसानों पर रिपोर्ट दर्ज नहीं कराए जाने पर नाराजगी जाहिर की वीडियो ने बताया कि 35 मवेशियों को किसानों ने गोद लिया है गौशाला में रात्री में प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं है जिस पर गाम विकास अधिकारी मंगल प्रसाद ने बताया कि एक हफ्ते में लाइट की व्यवस्था हो जायेगी नोडल अधिकारी ने मवेशियों को ढंठ से बचाव के लिए पूछा तो बताया कि आलाव की व्यवस्था है और उन्हें ढकने के लिए पल्ली व बोरे की व्यवस्था की गई है वही मवेशियों जो मर जाते हैं उनके बारे में जानकारी की जिस पर कहा कि उनका पी एम करा कर दफन कर दिया जाता है उन्होंने भूसा व मवेशियों के चारे के बारे में जानकारी ली और संतोष व्यक्त किया।
नोडल अधिकारी ने गोशाला का किया औचक निरीक्षण