पुलिस से मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर जोजो घायल



मेरठ। (आरएनएस )सीओ दौराला और पल्लवपुरम थाना पुलिस की शनिवार रात लावड़ रोड पर जंगल में हिस्ट्रीशीटर बदमाश और उसके साथी से मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायर कर दिया। जबावी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह वहीं गिर गया। उसका साथी अंधेरे में फरार हो गया। मौके से पुलिस ने आधा दर्जन तमंचे और दो दर्जन कारतूस बरामद किए हैं। फरार बदमाश की तलाश में कांबिग भी की गई, मगर वह पकड़ मे नहीं आ सका।पल्लवपुरम के कृष्णा नगर में नवीन भ_े के पास रहने वाला शुभम उर्फ जोजो पुत्र रामभरोसे पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें लूट, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर और गुंडा एक्ट शामिल हैं। पल्लवपुरम थाने का जोजो हिस्ट्रीशीटर है, जिसकी पुलिस को अर्से से तलाश थी। बताया जाता है कि शनिवार रात करीब साढे आठ बजे सीओ दौराला अपने साथ पल्लवपुरम पुलिस को लेकर लावड़ रोड पर ठेके से कुछ दूर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने टॉर्च से बाइक सवारों रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने बाइक वहीं छोड़ जंगल में भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी की। तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने जबावी कार्रवाई में फायरिग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा बदमाश जंगल के रास्ते अंधेरे में फरार हो गया। पुलिस घायल बदमाश को धर दबोचा। घायल की पहचान शुभम उर्फ जोजो के रूप में हुई, जिसकी पुलिस को तलाश थी। फरार बदमाश उसका साथ दीपक था। पुलिस ने दीपक की तलाश में जंगल में कांबिग की, मगर वह पकड़ में नहीं आ सका। पुलिस ने जोजो के कब्जे से तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस बदमाश से उसका गैंग और साथियों के बारे में पूछताछ करने में लगी हुई है।
सीओ दौराना जितेन्द्र कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया था। जबावी कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर बदमाश शुभम उर्फ जोजो मुठभेड़ में घायल हो गया, जो अस्पताल में भर्ती है। असलाह बरामद हुआ है। फरार बदमाश भी पकड़ा जाएगा।