सभी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जाए


सहारनपुर।(आरएनएस ) केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि सभी लाभार्थीपरक योजनाओं में अनुसूचित जाति-जनजाति के व्यक्तियों व परिवारों को लक्ष्य के अनुरूप लाभ प्रदान किया जाए तथा अनुसूचित जाति-जन जाति के व्यक्तियों व परिवारों के खिलाफ होने वाले उत्पीड़न के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए सुरक्षा प्रदान की जाए। केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले आज यहां सर्किट हाऊस में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत सहारनपुर मंडल में आवासों का लक्ष्य 481 के सापेक्ष शत-प्रतिशत पूरा किया गया जिसमें अनुसूचित जाति के 93 परिवारों को लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत मंडल में कुल 600 अनुसूचित जाति के परिवारों को लाभान्वित किया गया।  उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में कुल 145842 व्यक्तियों, अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 90927 व्यक्तियों को लाभ प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत मंडल में कुल 1179448 बैंक खाते खुलवाए गए। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत मंडल कुल 2179.64 करोड़ रूपए का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में अनुसूचित जाति-जनजाति के 72 परिवारों को 583.36 लाख रूपए वितरित किए गए। छात्रवृत्ति वितरण योजना में पूर्व दशक के अंतर्गत मंडल में अनुसूचित जाति के 70458 छात्रों को 2551.28 लाख रूपए वितरित किए गए। छात्रवृत्ति वितरण दशमोत्तर में कुल 167742 अनुसूचित जाति के छात्रों को 31452 लाख रूपए की छात्रवृत्ति वितरित की गई। राज्य मंत्री श्री अठावले ने निर्देश दिए कि अंतरजातीय, अंतर धार्मिक विवाह योजना के अंतर्गत ऐसे विवाहित जोड़े जिन्होंने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन नहीं किया है उनका भी डाटा एकत्र किया जाए। उज्जवल योजना के अंतर्गत ऐसे परिवार जो प्रथम सत्र में लाभ से वंचित रहे गए है, का भी डाटा सुरक्षित रखा जाए ताकि द्वितीय सत्र शुरू होने पर इन्हें लाभान्वित किया जा सके। बैठक में मंडलयुक्त संजय कुमार, जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, एसएसपी दिनेश कुमार पी, मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी शामली शम्भूनाथ तिवारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह सहित मंडलीय अधिकारी मौजूद रहे।