संदिग्धावस्था में वृद्व अधिवक्ता की मौत, हत्या की आषंका


फिरोजाबाद।(आरएनएस ) थाना टूण्डला क्षेत्र अन्तर्गत संदिग्धावस्था में एक वृद्व अधिवक्ता का षव उसके ही घर में खून से लथपथ पड़ा मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने षव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टूण्डला के स्टेषन रोड़ निवासी चिन्तामणि जैन (74) पुत्र सेतीलाल घर पर अकेले रहते थे। उनका पुत्र प्रषांत जैन उर्फ राजा पूना में साफ्टवेयर इंजीनियर है तथा उनकी पुत्रियां दीप्ती जैन व निधि जैन की षादी हो चुकी है वह भी पूना में रहती है। रविवार की सांय उनकी पुत्री निधि का फोन अपने परिचित अनुराग षर्मा निवासी किषन स्वरूप का अहाता मेन रोड़ टूण्डला के पास आया। निधि ने अनुराग से कहा कि दो दिन से उसकी अपने पिता चिन्तामणि से बात नही हुई है फोन बंद जा रहा है। जिस पर अनुराग जव चिन्तामणि के घर पहुंचे तो वह मृत अवस्था में पड़े थे। अनुराग ने तत्काल इसकी सूचना इलाका पुलिस को दी। सूचना पाकर एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह, सीओ टूण्डला के साथ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और घटना स्थल का निरीक्षण कर षव को कब्जे में ले लिया। पुलिस षव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी। पुलिस ने मौके पर डाग स्कायड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को बुलाकर निरीक्षण किया है। उनके सिर से खून बह रहा था तथा षरीर अकड़ा हुआ था। परिजनों के अनुसार घर में लूट जैसी कोई बारदात नही हुई है। उन्होंने हत्या की आषंका जाहिर की है। इस सम्बंध में एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह का कहना है मामला संदिग्ध है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे कार्यवाही की जायेगी। इधर चिकित्सालय सूत्रों के अनुसार मृत्यु का कारण स्पष्ट न होने के कारण विसरा पिजर्व किया गया है। जिसे जांच को भेजा जायेगा।