सीएए के समर्थन में भाजयुमो ने बनाई मानव श्रृंखला, किया जागरूक --- शहीद पार्क से करीब डेढ़ से दो किलोमीटर तक बनाई श्रृंखला

सीएए के समर्थन में भाजयुमो ने बनाई मानव श्रृंखला, किया जागरूक--- शहीद पार्क से करीब डेढ़ से दो किलोमीटर तक बनाई श्रृंखला--- भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं के अलावा स्कूली छात्र-छात्राएं भी हुए शामिल

शाहजहांपुर।(आरएनएस ) भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सोमवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में विशाल मानव श्रृंखला का निर्माण कराया। लोगों को मैसेज दिया गया कि यह कानून किसी भी जाति धर्म को देश से अलग नहीं करता है, बल्कि दूसरे देशों के लोगों को भारतवर्ष में नागरिकता प्रदान करता है। शहीद उद्यान से यह मानव श्रृंखला बनाई गई। करीब डेढ़ से 2 किलोमीटर लंबी इस मानव श्रृंखला में तमाम युवाओं और स्कूल कॉलेज के छात्र और छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का समापन टाउन हॉल स्थित शहीदों की प्रतिमा के पास हुआ।कार्यक्रम में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हरिप्रकाश वर्मा ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने नागरिकता संशोधन कानून को गलत तरीके से लोगों में पेश किया है। इस कारण  कुछ लोग इस कानून को अपने खिलाफ मानते हैं, जबकि ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में जो अल्पसंख्याक धार्मिक दृष्टि से प्रताड़ित हैं, अगर वह भारत में आना चाहते तो उन्हें भारत में नागरिकता प्रदान की जाएगी, यही नागरिकता संशोधन कानून है। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों ने देश को अराजकता की आग में झोंक देने की कोशिश की, लेकिन अपने देश के समझदार लोगों ने विपक्षियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है और कानून का समर्थन किया है। लोगों के अंदर जो भ्रांतियां हैं उनको दूर कर दिया जाएगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक यादव ने भी युवाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर,व पूर्व नगर अध्यक्ष अनिल बाजपेयी ‘वांण’ ने भी नागरिक संशोधन कानून को लेकर विपक्ष पर तगड़ा हमला किया।
चिन्मयानंद से 5 करोड रूपए रंगदारी मांगने के आरोपी संजय सिंह की हुयी जमानत