सीएसएसी को रवाना करते डीएम अनुज कुमार झासीएससी को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अयोध्या।(आरएनएस ) जनपद अयोध्या में सातवीं आर्थिक गणना का शुभारम्भ जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने आर्थिक गणना करने वाले सी0एस0सी0 (काॅमन सर्विस सेन्टर) के प्रगणकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होनें कहा कि गणना न केवल आॅकड़ो को एकत्रित करने के लिए बल्कि प्रदेश एवं देश को आर्थिक शक्ति के रूप में आगे बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण आधार स्तम्भ के रूप में कार्य करेगी।
जिलाधिकारी श्री झा ने बताया कि आर्थिक गणना पूरी तरह से पेपर लेस होगी जो मोबाइल ऐप के माध्यम से जी0पी0एस0 लोकेशन के साथ होगीं। प्रगणकों द्वारा प्रत्येक घर के मुखिया एवं उद्यमों के स्वामी से सम्पर्क कर परिवार के प्रत्येक सदस्यों एवं उद्ययमों की आर्थिक गतिविधियों का विवरण लिया जायेगा। जिससे सभी की आर्थिक स्थिति का सही पता लग सके। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी धीरेन्द्र यादव ने बताया कि जनपद के सभी ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आर्थिक गणना होगीं जिसका सी0एस0सी0 के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक द्वारा गणना कार्य किया जायेगा।
इस अवसर पर विधायक, रूदौली रामचन्द्र यादव, सी0एस0सी0 के प्रबन्धक जाहिद, प्रदीप तथा अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। जिले में 7वीं आर्थिक गणना के कार्य का शुभारम्भ गणनाकारों को हरी झंडी दिखाकर किया गया। अगले तीन महीने में जनपद में घर-घर जाकर डिजिटल तरीके से यह गणना की जाएगी।
सीएसएसी को रवाना करते डीएम अनुज कुमार झा सीएससी को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना