शहीद हेमू कालाणी को नमन करते लोगपुण्यतिथि की पूर्वसंध्या पर याद किये गये शहीद हेमू कालाणी
अयोध्या।(आरएनएस ) स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व क्रांतिकारी हेमू कालाणी की 77वीं पुण्य तिथि की पूर्व संध्या पर भाजपा द्वारा हेमू कालाणी पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि प्रदान की गयी कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता दिनेश जायसवाल तथा संचालन अधिवक्ता राजीव कुमार शुक्ला द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुॅुचे हिन्दु महा सभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पाण्डेय ने हेमू कालाणी को महान क्रांंितकारी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बताते हुए स्वतंत्रता संग्राम में उनके द्वारा किये गये अभूतपूर्व कार्यो तथा उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला अध्यक्षता कर रहे भाजपा नेता दिनेश जायसवाल ने कहा कि अंग्रेजो के लिए हमेसा सरदर्द बने रहे। मात्र 19 वर्ष कि अल्पायु मे ही फांसी के फन्दे को चूमने वाले हेमू कालाणी से युवाओं को सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी । अधिवक्ता राजीव शुक्ला ने कहा हेमू कलाणी जैसे महान क्रान्तिकारी को नमन करना गर्व की बात है शत शत नमन। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से पार्षद ओम प्रकाश अन्दानी, ओम मोटवानी, प्रमोद मौर्या, सौरभ लखमानी, जितेश राजपाल ,दिनेश जायसवाल, राजीव शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
शहीद हेमू कालाणी को नमन करते लोग पुण्यतिथि की पूर्वसंध्या पर याद किये गये शहीद हेमू कालाणी