शहीद पिता की चिता को बड़े पुत्र ने दी मुखाग्नि लेफ्टिनेंट कर्नल जी सोमू महाराजन के नेतृत्व वाली सेना की टोली ने ग्यारह बजे कंधा देकर पार्थिव शरीर को 200 मीटर दूर केवडिया मार्ग स्थित अंत्येष्टि स्थल पर ले गए। जहां मंत्री कमलरानी वरुण,एसडीएम वरुण पांडेय,सीओ रवि कुमार सिंह,तहसीलदार विजय यादव आदि ने पुष्पचक्र अर्पित किए। इसके बाद सैनिक सम्मान के बीच बड़े पुत्र उत्कर्ष ने शहीद पिता की चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान पूरा माहौल गमगीन रहा।
शहीद पिता की चिता को बड़े पुत्र ने दी मुखाग्नि