तस्करी कर ले जायी जा रही दो लाख की शराब के साथ तीन पकडे
मथुरा।(आरएनएस ) थाना कोसीकलां पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान टाटा सूमो बीआर 02 डब्ल्यू 7672 से तस्करी कर ले जायी जा रही 60 बोतल 480 पव्वे शराब केसीनोस प्राइड हरियाणा मार्का शराब सहित तीन अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत करीब दो लाख रुपये है।
प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में शराब माफियाओं के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को चैकी कोटवन के सामने बैरियर पर चैकिंग के दौरान थाना कोसीकलां पुलिस टीम ने टाटा सूमो 02 डब्ल्यू 7672 से 60 बोतल व 480 पव्वे नाजायज शराब केसीनोस प्राइड व तीन अभियुक्त सुधांशु कुमार पुत्र दिनेश चैरसिया निवासी अकहा थाना भगवानपुर जिला बेगुसराय बिहार, सुनील कुमार पुत्र रामदेव सिंह निवासी महेश्वरा थाना नाकोठी जिला बेगुसराय बिहार, मुकेश कुमार पुत्र राममूर्ति निवासी अकहा थाना भगवानपुर जिला बेगुसराय बिहार को मंगलवार को 8.55 बजे पर गिरफ्तार किया गया। बरामद शराब की कीमत दो लाख रूपये के करीब है।
शराब तस्करी के आरोप में पकडे आरोपियों की जानकारी देते थाना प्रभारी कोसीकलां दुर्गेश कुमरी।