व्यक्तित्व का पैमाना

व्यक्तित्व का पैमानाएक छात्र ने अपने अध्यापक से पूछा, 'सर, व्यक्तित्व में निखार के लिए हमें क्या करना चाहिये?Ó अध्यापक ने कहा, 'लोग हमें चार तरीके से देखते-समझते हैं। हम क्या बोलते हैं। हम कैसे बोलते हैं। हम क्या करते हैं और हम कैसे दिखते हैं। इन्हीं चारों चीजों के हिसाब से हमारा अच्छा प्रभाव पड़ सकता है और बुरा भी। अक्सर देखने में आता है कि लोग अधिक ध्यान अपने पहनावे पर रखते हैं ताकि उनके पहनावे से दूसरों पर प्रभाव पड़ सके। असल में पहनावा तो एक छोटा-सा पहलू हो सकता है। सबसे महत्वपूर्ण पहलू तो यह है कि हम अपने बर्ताव से दूसरों को अपने प्रति कैसा अनुभव करा सकते हैं ताकि सामने वाले को लगे कि वह कुछ खास है। जाहिर है जो आपसे मिलकर स्वयं को खास महसूस करेगा, वह आपसे और भी अधिक बार मिलना चाहेगा।Ó
प्रस्तुति : सुभाष बुड़ावनवाला