लखनऊ,(आरएनएस )। राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रा में लखनऊ विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा लगातार अवैध निर्माण कार्यों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एलडीए उपाध्यक्ष शिवाकान्त द्विवेदी के निर्देश पर सोमवार को प्रवर्तन दस्ते ने आलमबाग इलाके में अवैध निर्माण को सीलिंग करने की कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी के तहत थाना आलमबाग क्षेत्र व बंगला बाजार पुल चौराहा पर सात बाई बारह साइज की टीन शेड डालकर कुल नौ दुकानों का निर्माण अवैध ढंग से कराया गया था। ऐसे में प्राधिकरण की विहित प्राधिकारी ऋतु सुहास के दिशानिर्देश पर कमलजीत सिंह अधिशासी अभियन्ता और क्षेत्रीय थाना पुसिल व प्राधिकरण पुलिस बल, सहायक अभियन्ता जहूर आलम, अवर अभियन्ता चमन सिंह त्यागी व क्षेत्रीय सुपरवाइजरों के सहयोग से सीलिंग की कार्रवाई की गई।
अवैध ढंग से खड़ी नौ दुकानें सीज