पाली,हरदोई।सोमवार को भरखनी पाली मार्ग पर मेघपुर गाँव के पास बरवन रजवहा नहर पटरी कटने से किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं सरसों की सैकड़ों बीघा फसल पूरी तरह से जल मग्न होकर चौपट हो गई जिसके लिए वह सीधे तौर पर अपने आपको का ठीकरा सिंचाई विभाग के सिर फोड़ रहे हैं।पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर से होकर हरदोई की भरखनी ब्लॉक में प्रवेश करने वाली इलाके की एकमात्र शारदा नहर खंड की बरवन रजवाहा नहर दशकों से सुखी पड़ी होने की वजह से नहर परियों की समुचित दुरुस्ती कारण और साफ-सफाई के बगैर ही 10 जनवरी के आसपास छोड़े गए पानी से भी इसी जगह पर सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई थी जिसको सिंचाई विभाग द्वारा अनदेखा किया गया जिसके परिणाम स्वरूप सोमवार को फिर दोबारा उसी जगह पर नहर पटरी कटने से बाबरपुर मेघपुर के दर्जनों किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जल मग्न होकर पूरी तरह से चौपट हो गई बाबरपुर निवासी उमेश राम मोहन कल्लू लक्ष्मीकांत समेत मेघपुर निवासी धनीराम जगमोहन संतराम हीरालाल राम रतन आदि किसानों का कहना है कि जनवरी माह में हुए कटान को यह दी सिंचाई विभाग द्वारा गंभीरता से लिया गया होता तो आज दूसरी बार हम लोगों को यह मंजर नहीं देखना पड़ता अपने इस हुए नुकसान के लिए किसान सीधे तौर पर सिंचाई विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भीषण आक्रोश में दिख रहे हैं।
भरखनी के मेघपुर मे बरवन रजवहा नहर कटने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न