भीम शोभा यात्रा निकाले जाने पर दो पक्षों मैं जमकर हुआ पथराव 


कानपुर देहात।  (आरएनएस )गजनेर थाना क्षेत्र के मंगटा गांव में भीम शोभा यात्रा निकाले जाने पर दो जाति विशेष के लोग आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों में पथराव और मारपीट के बाद तनाव का माहौल व्याप्त हो गया। वहीं करीब छह से अधिक लोग जख्मी हुए हैं।  बवाल की सूचना पर एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।
मंगटा गांव में 1 फरवरी से भीम कथा का आयोजन दलित बस्ती में हो रहा था। 4 फरवरी को गांव के ही क्षत्रिय वर्ग के यहां आई बारात के कारण कथा का साउंड धीमा रखने को कहा गया। इसको लेकर कहासुनी हुई। दो दिन पहले कथा समाप्त होने के बाद बुधवार शाम को वहां लगे कथा के पोस्टर कुछ युवकों ने फाड़ दिए। इस पर दलित पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताई तो विवाद की स्थिति आ गई। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने समझाकर शांत करा दिया। गुरुवार सुबह भीम शोभा यात्रा निकाले जाने पर दो जाति विशेष के लोग आमने सामने आ गए। फिर रात की घटना को लेकर कहासुनी हुई तो क्षत्रिय वर्ग के कई लोगों ने दलित बस्ती के लोगों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। 
बवाल की सूचना पर एसपी अनुराग वत्स कई थानों का पुलिस फ़ोर्स,क्यूआरटी व फायरब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचे। वहां से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। एसपी ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मामला शांत हो गया है। मारपीट में जो लोग घायल हैं उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। हमला करने वालों की पहचान करके उन्हें पकड़ने के लिए टीम लगाई गई है। तनाव के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।