डा.निर्विकल्प अपहरण और फिरोती कांड के आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी देते पुलिस अधिकारी।

मथुरा। सनसनी खेज चिकित्सक अपहरण कांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसी मामले में मांस्टर माइंड सहित तीन आरोपी फरार हैं। नवागत कप्तान गौरव ग्रोवर ने हाईप्रोफाइल चिकित्सक अपहरण और पिफरोती कांड के खुलासे के साथ जनपद में अपनी नई पारी का आगाज किया है। तत्कालीन एसएसपी शलभ माथुर तक इस कांड की जांच की आंच पहुंचने के बाद मामला पुलिस के लिए बेहद संजीदा हो चला था।
  सभी आरोपियों पर पुलिस ने एक-एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया हुआ है। हड्डी रोग चिकित्सक डा.निविकल्प के अपहरण और फिरोती कांड का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ने बताया कि नितेश उर्फ रीगल पुत्र दयानन्द निवासी खजांची बाग हुजूर भोपाल नीयर रेलवे स्टेशन मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर बजाना कट थाना नौहझील से दिखाई है। इसके हिस्से में अपहरण की फिरोती से पांच लाख रूपये आये थे जिसमें से पुलिस ने पचास हजार रूपये बरामद किये हैं। डाक्टर को एनएच दो पर गोवर्धन फ्लाई ओवर से अपरहण कर फिरोती की रकम वसूल कर छोड दिया था। इस मामले में चिकित्सक की तरफ से किसी तरह की कोई तहरीर अभी तक पुलिस को नहीं दी गई है। खुद पुलिस ने अपनी तरफ से थाना हाईवे में मुकदमा पंजीकृत कराया था। चिकित्सक से एक करोड रूपये की फिरोती मांगी गई थी। 52 लाख रूपये लेकर चिकित्सक को छोड दिया गया था। इसके बाद बदमाशों ने फिर 50 लाख रूपये की मांग की। इस बीच जो घटनाक्रम हुआ वही पुलिस के लिए जी का जंजाल बन गया। इस बीच मथुरा पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया और छोड दिया। जो सामने आया उसके मुताबिक पुलिस ने डॉक्टर निर्विकल्प अग्रवाल अपहरण कांड में शामिल रहे अपहरणकर्ता अनूप कुमार पुत्र जगदीश कुमार निवासी कोलाहार (नौहझील) शातिर बदमाश है। उस पर मथुरा जनपद के आठ थानों में 16 मुकदमे और गौतमबुद्ध नगर के चार थानों में मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा शामिल अन्य पर भी मुकदमे बताए जा रहे हैं। ऐसे शातिर बदमाश को बचाने के लिए मथुरा पुलिस के अफसरों ने पूरी ताकत झोंक दी। अनूप का नाम पुलिस ने अपने खुलासे में भी सामिल किया है।  सनी मलिक पुत्र देवेन्द्र मलिक निवासी न्यू सैनिक बिहार कालौनी कंकरखेडा मेरठ तथा महेश पुत्र रधुनाथ निवासी कोलाहार थाना नौहझील मथुरा के नाम उजागर किये हैं।