एक ही छत के नीचे दी जा रहीं हैं सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं: कीर्तिवर्धन सिंह

गोंडा।(आरएनएस ) सरकार लोगों के स्वास्थ्य व विकास कार्यक्रमों सहित हर क्षेेत्र में चहुंमुखी विकास हेतु हर संभव प्रयास कर रही है। उसी कड़ी में आयोजित किया जा रहा दो दिवसीय संसदीय स्वास्थ्य मेला निश्चित ही जिले की जनता के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के नए द्वार खोलेगा तथा विभिन्न रोगों से ग्रसित मरीजों को एक ही जगह पर उनकी जरूरत के मुताबिक स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं। यह विचार सांसद गोण्डा श्री कीर्तिवर्धन सिंह ने विकासखण्ड नवाबगंज अन्तर्गत गांधी इन्टर कालेज दो दिवसीय संसदीय स्वास्थ्य मेले का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ करने के बाद व्यक्त किए।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी की पे्ररणा से इस दो दिवसीय विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हर समाज के गरीब, असहाय एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोग अपने सभी तरह के स्वास्थ परीक्षण करा कर चिकित्सा का पूरा लाभ उठा सकते हंै। उन्होने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं स्वच्छता के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर कार्य करायें जा रहे हैं जिससे जिले की तस्वीर बदलती हुई दिख रही है। उन्होंने मेले में उपस्थिति जनसमुदाय व पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वे लोग गांव-गांव लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें तथा स्वास्थ्य मेले मंे आकर अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना, आवासीय योजनाएं जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत योजना सहित कई योजनाओं के बारे में जनसमुदाय को बताया।
इस असवर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष सूर्य नरायन तिवारी ने सरकार की इस बेमिसाल पहल का स्वागत करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मेले के आयोजन से जिले के दूरदराज क्षेत्र के वंचित लोगों को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है और अन्य सभी क्षेत्रों में सरकार द्वारा तमाम उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल ने कहा कि सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति बेहद संवेदनशील है और इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशाल स्वास्थ मेले में सभी प्रकार की बीमारियों आदि की जांच के लिए शिविर लगाये गये हैं जिसका लाभ क्षेत्र के लोगों को उठाना चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना तथा लोगोें को स्वास्थ्य सुविधाएं निःशुल्क व एक ही जगह पर मुहैया कराया जाना इस मेले का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने शासन के निर्देेशन में चलाए जा रहे मुख्यमंत्री आरोग्य मेले व संसदीय मेले के बारे में विस्तार से बताते हुए मेले में लोगों को दी जा रही सुविधाओं से लोगों को जागरूक किया तथा आहवान किया वे स्वयं के साथ दूसरे लोगों को भी इस अवसर का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करें। सीएमओ डा. मधु गैरोला नेे अतिथियों का स्वागत किया तथा आभार व्यक्त किया। अनाम संस्था द्वारा स्वास्थ्य एवं जागरूकता सम्बन्धी लोकगीतों की प्रस्तुति की गई। इसके बाद सांसद ने डीएम व एसपी के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न काउन्टरों का अवलोकन किया। इस दौरान प्रजापिता ब्रम्हकुमारी द्वारा सांसद, डीएम व एसपी को स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता केके श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व भाजपा अध्यक्ष पीयूष मिश्र, विधायक गौरा प्रतिनिधि, विधायक मेहनौन प्रतिनिधि मनोज तिवारी, एसडीएम राजेश कुमार, सीओ महावीर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एपी मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल, वरिष्ठ, भाजपा नेता महेन्द्र सिंह, आशीष त्रिपाठी, पटटू ओझा, राजेश सिंह, रमाशंकर मिश्र, डीपीएम अमरनाथ, डीसीपीएम डा. आरपी सिंह, जिला प्रशासनिक अधिकारी जिला अस्पताल दिलीप प्रदीप सिंह, डा. मलिक आलमगीर, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. दिनेश त्रिपाठी, जिला डाटा प्रबन्धक सतेन्द्र सिंह, शिवांशु मिश्रा प्रबन्धक आयुष्मान भारत योजना, सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा जनसामान्य उपस्थित रहे।