घरेलू रसोई गैस के दामों में बढ़ोत्तरी से आक्रोशित काग्रेसियों ने पेट्रोलियम मंत्री का फूँका पूतला    
कानपुर। (आरएनएस ) घरेलू रसोई गैस के दामों में किये गये इजाफे को शहर काग्रेस कमेटी के लोगो ने मुद्दा बनाते हुए गुस्से का इजहार किया है। काग्रेसियों ने पेट्रोलियम मंत्री का पूतला फूकते हुए केंद्र की भाजपा सरकार को जनविरोधी बताया है।

रसोई गैस के बढ़े दाम वापस लो,गृहणियों पर जुल्म बंद करो,पेट्रोलियम मंत्री मुर्दाबाद और भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए गुरूवार को काँग्रेसजन तिलक हाल से मेस्टन रोड,गिलीस बाजार, सुभाष चौक होते हुए कोतवाली चौराहा पहुंचे,जहां पर केंद्रीय पेट्रोलियम का पुतला फूंका। यहां पर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार दिल्ली चुनाव में हुई अपनी करारी हार का बदला घरेलू गैस के दामों में बढ़ोत्तरी और आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ कर ले रही है। अचानक इस तरह से घरेलू गैस सिलेण्डर के दामों में हुए इजाफे ने आम जनता की कमर को तोड़ दिया है, जिसका असर  देश की करोड़ों गृहणियों की रसोई पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले अगस्त से अब तक करीब 6 माह के अंदर रसोई गैस के दामों में 6 बार अंधाधुंध बढ़ोतरी की है। 6 वर्षों के उसके कार्यकाल में 150 रुपये की यह सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। प्रदर्शन में शंकर दत्त मिश्र,अभिनव तिवारी,पुनीत राज शर्मा,कमल शुक्ला बेबी आदि मौजूद थे।