ग्राम पंचायत विकास योजना की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित
देवरिया, 3 फरवरी।(आरएनएस ) देवरिया महोत्सव के अन्तर्गत आज शुगर मिल ग्राउन्ड में आयोजित एक दिवसीय ग्राम पंचायत विकास योजना का ग्राम प्रधानों के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही रहें। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ उन्होने की।

       मुख्य अतिथि कृषि मंत्री श्री शाही ने कहा कि पंचायतीराज लोकतंत्र व विकास की धुरी है। गांव का विकास गांव स्तर पर हो, इसके लिये अपनी आवश्यकतानुसार प्रोजेक्ट तैयार करने व विकास करने का अधिकार उन्हे दिया गया है। गांव को इकाई मान कर सर्वागीण विकास गांव का कैसे हो, यह ग्राम पंचायतों को अपनी जरुरत के हिसाब से तय किया जाना है। उन्होने ग्राम प्रधानो से कहा कि संसाधनों का समुचित उपयोग करके गांव का विकास बिना भेदभाव के करें। यह सबकी जिम्मेदारी है कि योजनाओं का क्रियान्वयन करायें तथा जनता के प्रति आप सब की जबावदेही भी है। उन्होने कहा कि भेदभाव से गांव का विकास नही हो सकता है। यदि योजनाओं को सही रुप से क्रियान्वित करने की पहल करेगें तो आने वाले शेष कार्यकाल में और बेहतर कार्य कर सकेगें तथा अपने गांव का विकास कर सकेगें।