फिरोजाबाद।(आरएनएस ) थाना पचोखरा में तैनात एक सिपाही का रिष्वत लेते हुये वीडियो वायरल होने से महकमे में हड़कम्प मच गया है। पुलिस अधिकारी मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रहे है।
वीड़ियों में दिख रहा रिश्वत लेने का आरोपी हेड कांस्टेबल राजकुमार है जो थाना पचोखरा में तैनात है। वीडियो में वो महीनेदारी की बात कर रहा है। बताया गया है कि इलाके में कई वाहन रात में अवैध तरीके से चलते हैं। इन वाहन के चालकों ने पुलिस से महीनेदारी बांध रखी है। यह वीडियो भी किसी वाहन चालक ने वायरल किया है। मामले में थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जांच के बाद संबंधित आरक्षी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
पुलिसकर्मी का रिष्वत लेते हुये वायरल हुआ यह वीड़ियों सोषल मीड़िया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि आखिर इस तरह कैसे मोदी योगी के भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना साकार होगा।
हैड़ कास्टेबल का रिष्वत लेते हुये वीड़ियों हुआ वायरल