कार्य मानक के विपरीत पाया गया तो कार्यवाही तय:मण्डलायुक्त
गोरखपुर 11 फरवरी  (आरएनएस )। मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने निर्देश दिये है कि सड़क निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण करते हुए कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाये, यदि कार्य मानक के विपरीत पाया गया तो संबंधित कार्यदायी एजेंसी/ठेकेदार के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी तथा संबंधित से व्यय धनराशि की रिकवरी की जायेगी।

उक्त निर्देश मण्डलायुक्त ने आयुक्त सभागार में सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक करते हुए दिये। इस अवसर पर उन्होंने गोरखपुर-वाराणसी मार्ग की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि यदि कार्य में तेजी नही लाई गयी तो संबंधित अधिकारी कार्यवाही से वंचित नही रहेंगे। उन्होंने गुरूंग चैराहे से देवरिया रोड को प्रत्येक दशा में जून माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि निर्माण कार्य में कार्यदायी एजेंसियों को किसी तरह की असुविधा हो रही है तो अवगत करायें ताकि उसका निराकरण कराया जा सके लेकिन कार्य में धीमी प्रगति क्षम्य नही होगी। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त/अपूर्ण सड़कों से जहां जनामनस को आवागमन में असुविधा होती है वही दुर्घटना की अशंकाएं भी प्रबल होती है।

मण्डलायुक्त ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में अवरोधक जैसे विद्युत पोल, पेड़ एवं अतिक्रमण आदि को अतिशीघ्र हटाते हुए कार्य में तेजी लाई जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये गये मोहद्दीपुर से जंगल कौड़िया तथा असुरन से मेडिकल कालेज सड़क को अतिशीघ्र ठीक करें। बताया गया कि असुरन से मेडिकल कालेज रोड 5.6 किमी0 लम्बाई को 31 मार्च तक पूरा कर लिया जायेगा।

बैठक में जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन, एसडीएम सदर, नगर आयुक्त, संयुक्त विकास आयुक्त एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।