करीब 400 वर्ष पुराने ऐतिहासिक तालाब के बहुरेंगे दिन, विधायक ने जिला पर्यटन अधिकारी को भेजा पत्र


कानपुर। (आरएनएस ) पनकी की रानी साहिबा के महल का हिस्सा रहे करीब 400 वर्ष पुराने ऐतिहासिक तालाब के दिन बहुर सकते हैं। जीर्णशीर्ण हो चुके तालाब को संवारने का जिम्मा अब विधायक ने उठाया है। उन्होंने इसके लिए जिला पर्यटन अधिकारी को पत्र भेजा है।

विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पत्र में कहा कि मसवानपुर का पक्का तालाब करीब 400 वर्ष पुराना पर्यटन स्थल है। इसे सिद्धपीठ के रूप में जाना जाता है। पक्का तालाब से न केवल यहां के लोगों की आस्था जुड़ी हैए बल्कि पर्यटन और जलसंरक्षण की दृष्टि भी यह बेहद महत्वपूर्ण है। इसलिए ऐसी धरोहर को सहेजे जाने की जरूरत है। उन्होंने अपेक्षा जताई कि पर्यटन विभाग इस स्थल का समुचित विकास करवाएगा। विधायक ने बताया कि कानपुर आने वाले पर्यटकों के लिए यह विशेष महत्व का ऐतिहासिक स्थल होगा।
रामनवमी के मौके पर रामलला से निकलने वाले भव्य जुलूस के दौरान किसी तरह का व्यवधान न होए इसके लिए विधायक सुरेंद्र मैथानी ने नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी से वार्ता की है। साथ ही एक पत्र देकर इस रूट को दुरुस्त कराने के लिए कहा है।