खेलों इंडिया कार्यक्रम के तहत विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रतियोगिता में विजयी छात्रों के साथ मुख्य अतिथि।

लहरपुर देहात (सीतापुर)। (आरएनएस )कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय लहरपुर में विद्यालय स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजयी छात्राओं को पुलिस क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह ने पुरस्कार प्रदान किये। खेलो इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत नवयुवकों में खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थानीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह ने समापन समारोह के अवसर पर छात्राओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि अच्छा खिलाड़ी जीवन में आने वाली चुनौतियों का बेहतर तरीके से सामना करने की क्षमता रखता है। खेलों के माध्यम से बच्चों में बहुत सी क्षमताओं और कौशलों का विकास होता है। वर्तमान समय में खेलकूद मात्र मनोरंजन का साधन ही नहीं है। बल्कि खेलों में सम्मान रोजगार और लोक पिता के भी अपार संभावनाएं हैं। इसलिए विद्यालयों में खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। सरकार की ओर से भी इसके लिए खेलो इंडिया कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनवर अली ने किया। प्रतियोगिताएं संपन्न कराने में ऋषि बाजपेई, लेखाकार सविता मौर्या, प्रियंका श्रीवास्तव, दरख़्शा नूर, सुषमा देवी, अंजली वर्मा, मनोज कुमारी पाल, मोहम्मद सादिक खान आदि ने भूमिका निभाई। वार्डन सुनीता भार्गव ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता जेडआर रहमानी एडवोकेट रफीक अहमद आदि मौजूद थे।