किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के शिविर में एकत्रित ग्रामीण।


जौनपुर ।(आरएनएस ) जिले के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया जा रहा है। इस क्रम में जगह-जगह शिविर आयोजित किया गया। जहां बैंक व ब्लॉक के अधिकारियों-कर्मियों ने फार्म भरवाया, जिसमें किसानों की भीड़ रही। इसमें सैकड़ों किसानों ने क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया। बक्शा  विकास खण्ड के उटरुकला गांव में पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए शिविर लगाया गया। इसमें सैकड़ों लाभार्थियों ने बैंक व ब्लॉक अधिकारियों की मौजूदगी में किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन किया गया। नौपेड़वा यूनियन बैंक शाखा प्रबंधक व फील्ड ऑफिसर उमेश सिंह ने बताया कि शासन के आदेश पर पीएम किसान योजना के लाभार्थियों का केसीसी खोला जा रहा है। पहले एक लाख वर्तमान में एक लाख साठ हजार का ऋण बिना किसी सिक्योरिटी के दिया जाना है। इस दौरान एडीओ एजी चंद्रिका यादव, लेखपाल अमरनाथ यादव, सचिव सुनील कुमार उपाध्याय, यशवंत, अजय कुमार उपाध्याय, गिरिजा शंकर यादव, प्रधान उमाशंकर यादव आदि मौजूद रहे। बरसठी ब्लाक के दताव गांव में पीएम किसान सम्मान निधि के किसानों का केसीसी के लिए शिविर लगाया गया। शिविर में किसानों ने बैंक और ब्लॉक अधिकारियों की मौजूदगी में किसान क्रेडिट कार्ड के लिए फॉर्म भरे गये। काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक के अधिकारी ने बताया कि शासन के आदेश पर पीएम किसान सम्मान निधि के किसानों का केसीसी का आवेदन लेकर उन्हें बैंक से लोन दिया जायेगा। इस दौरान एडीओ एजी मेवालाल, ग्राम प्रधान गंगाधर शुक्ला, मनोज कुमार, विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।