लखनऊ कोर्ट में हुए बम धमाके के बाद कानपुर कचहरी में चप्पे.चप्पे की हुई चेकिंग

कानपुर।
(आरएनएस ) लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में कोर्ट परिसर में बार एसोसिएसन के सयुक्त मंत्री पर बम से किये गये जानलेवा हमले के बाद कानपुर कचहरी में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जिसके चलते कोर्ट में चेकिंग अभियान चलाया गया।

गुरूवार को लखनऊ में हुयी घटना के खिलाफ शहर के अधिवक्ताओ ने भी गुस्से का इजहार किया है। दोपहर लगभग 1 बजे कचहरी परिसर में एलआईयू सीओ सूचना प्रकाश के नेतृत्व में एंटी सेबोटाज चेकिंग टीम, डॉग स्क्वायड, इंस्पेक्टर कोतवाली संजीवकान्त मिश्रा व अन्य सुरक्षाकर्मी कचहरी परिसर पर निरीक्षण के लिए पहुंचे। 

कचहरी परिसर के चप्पे.चप्पे की चेकिंग की गई। नई बिल्डिंग में भूमि तल से पांचवें तल तक सभी संदिग्ध चीजों को देखा गया,हालांकि चेकिंग में कोई भी आपत्तिजनक चीज बरामद नहीं हुई है। कचहरी मैं अधिवक्ता से लेकर वादकारी तक अपनी सुरक्षा को लेकर चिन्तित दिखे। वही चप्पे-चप्पे पर चेकिंग अभियान चलाते हुए हुए अधिवक्ताओ को सुरक्षा का एहसास दिलाया।