प्रयागराज, 31 जनवरी (आरएनएस )। माघमेला में वासुदेवानन्द सरस्वती के शिविर में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लगने से कई टेंट जलकर खाक हो गए। शिविर में मौजूद लोगों ने भाग अपनी जान बचाई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंचे अग्नि शमन दल के कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया है।
माघमेला में त्रिवेणी मार्ग पर स्थित वासुदेवानन्द सरस्वती का शिविर है। जहां श्रद्धालु एवं कार्यकर्ता अपनेकृअपने कार्य में व्यस्थ थे। अचानक उनके शिविर में आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए श्रद्धालु कुछ कर पाते, इस बीच आग काफी विकराल हो गई और देखते ही देखते अन्य टेन्ट में फैल गई। आग की सूचना तत्काल अग्नि शमन दल एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई। सूचना पर जबतक बचाव राहत दल मौके पर पहुंचता, इस बीच कई टेंट जलकर खाक हो गए।
आग लगने की वजह प्रथम दृष्टया शार्टसर्किट बताया जा रहा है। मौके पर आलाधिकारी पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। पुलिस मेला अधिकारी पूजा यादव ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही तत्काल कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।
माघमेला: वासुदेवानन्द सरस्वती के शिविर में लगी भीषण आग