महानगर अध्यक्ष पं. उमेश शर्मा के नेतृत्व में उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के प्रतिनिधि सूर्यकांत शर्मा को ज्ञापन सौंपते कांग्रेसी।

मथुरा। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर विधानसभा वार विधायकों के दर पहुंच कर कांग्रेसियों ने जनता की समस्याओं को उठाया। महानगर कांग्रेस कमेटी ने उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के आवास पर पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। उर्जा मंत्री के आवास पर उनके प्रतिनिधि सूर्यकांत शर्मा को ज्ञापन देने के बाद महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पं.उमेश शर्मा ने कहाकि जनप्रतिनधि किसी की सुनने को तैयार नहीं है। भाजपा के विधायक सत्ता के मद में चूर हैं। यहां तक कि उर्जा मंत्री के प्रतिनिधि आवारा पशुओं से परेशान लोगों को सलाह दे रहे हैं कि वह अपना बीमा करा लें। उन्होंने कहाकि हमारी मांग है कि बिजली का बिल माफ किया जाए, किसानों का कर्ज माफ किया जाए। चावल का समर्थन मूल्य 2500, गैहंू का समर्थन मूल्य 3200 रूपये तय किया जाए। आवारा गोवंश की समस्या पर उर्जा मंत्री के प्रतिनिधि ने कहाकि इसी सप्ताह 450 गोवंश को गोशालाओं में भिजवाया है। चुनाव से पहले जनपद में दो लाख से अधिक लोगों को किसान सम्माननिधि की किस्त मिली थी। आज यही किस्त 45 हजार किसानों को ही मिल पा रही है। भाजपा सरकार ने उधोगपतियो का 5.5 लाख करोड का कर्जा माफ किया है, पर किसानों के कर्जा माफी पर अपना हाथ झाड रही है। भाजपा राज में भूमि अधिग्रहण कानून को बदलकर किसानों कि जमीनांे को छीनने की कोशिश हो रही है। मंहगाई आसमान छू रही है, ग्रामीण क्षेत्रांे में युवा बेरोजगारी बढ रही है। इस दौरान जिला कोरडीनेटर अनिल सोलंकी, पार्षद तिलकवीर चैधरी, जितेंद्र मणि, ठाकुर बिहारी लाल, दीपक वर्मा, कीरती कौशिक, ओमकार नाथ चतुर्वेदी, रीतेश  वाल्मीकि, सिम्मी बेगम, श्याम दुबे, प्रकाश शर्मा, विवेक अग्रवाल, लोकेश चैधरी, भंवर सिंह, सिसोदिया, प्रवीण ठाकुर, नीरज वाल्मीकि, गुल मौहम्मद, अनिल उपाध्याय, केएम शर्मा, विपुल पाठक संजय शर्मा, प्रदीप शर्मा, दिनेश मौरया, सुमित कुमार, चंद्रमोहन जायसवाल, देवेंद्र भटनागर, तीर्थ राज शर्मा, अभिलाष सक्सैना, कमलेश चैधरी, भागीरथ सिह, अप्रतिम सकसैना, सलमान कुरैशी, पवनु चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।