फिरोजाबाद।(आरएनएस ) नगर निगम की महापौर ने बुधवार को नगर मे चल रहे निर्माण कार्याे की श्रृखला मे वार्ड न0 50 के मौहल्ला हुण्डा वाला बाग मे तलैया के समीप चल रहे निर्माण कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण किया गया और उपस्थित ठेकेदार को निर्देषित करते हुये कहाॅ कि वह निर्माण कार्य समय सीमा के अन्दर पूरा करे।
महापौर नूतन राठौर बुधवार को अवर अभियंता राजेष कुमार और वार्ड न0 50 के पार्षद अजय गुप्ता को साथ लेकर वार्ड न0 50 हुण्डा वाला बाग मे पहुची और तलैया के पास चल रहे कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण किया। महापौर ने उपस्थित सम्बन्धित ठेकेदार को कड़े दिशा निर्देश दिए कहा कि वह प्रश्न गत निर्माण कार्यों को नियत समय सीमा के अन्तर्गत तथा निर्धारित मानकों के अनुरूप पर्याप्त गुणवत्ता परक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ठेकेदार को महापौर द्वारा यह भी दिशा निर्देश दिए गये कि वह नाली का ढ़लान सही तरीके से सम्पन्न कराते हुए टूटी हुई पुलियाओं का निर्माण यथा शीघ्र कराना सुनिश्चित करें, जिससे क्षेत्रीय निवासियों को आवागमन मे ंकिसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। मौके पर उपस्थित अवर अभियंता श्री राजेश कुमार से अपेक्षा की गयी कि वह भी प्रश्नगत कार्यो ंका समय-समय पर निरीक्षण करते रहंे, जिससे ठेकेदार निर्माण कार्योे ंमेे ंअनियमितता न कर सके। महापौर ने वार्ड नं0 36, नगला पचिया के निवासियों द्वारा क्षेत्रीय पार्षद के माध्यम से यह शिकायतें की गयी थीं कि उनके मौहल्ले की टावर वाली गली में प्रायः जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिसे जल्द से जल्द ठीक कराया जाये।
महापौर ने चल रहे निर्माण कार्याे का किया आकस्मिक निरीक्षण