महाशिवरात्रि, होली, रामनवमी, अम्बेडकर जयंती आदि पर्व व महापुरूषों की जयंती को सकुशल सम्पन्न कराने की समुचित व्यवस्थायें रखे दुरस्त- डीएम


रायबरेली।(आरएनएस ) जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने आगामी दिनों में कई धार्मिक त्योहार व महापुरूषांे की जयंती महाशिवरात्रि, होली, रामनवमी, महावीर जयंती, गुडफ्राइडे, संविधान शिल्पी डा0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती आदि पर्व व जयन्ती मनाई जानी है। बोर्ड परीक्षाए चल रही है को देखते हुए सभी एसडीएम व सीओ जनपद में भ्रमण कर कानून एवं शांति व्यवस्था को पूरी तरह से दुरस्त रखें। सभी पर्वो को आपसी भाईचारा, प्रेम व सद्भाव के साथ मनाया जाये साथ ही राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता में अधिक वृद्धि हो इसके समुचित प्रयास किये जाये। पर्वो को हम सभी को मिलजुलकर एकता व सौहार्द के साथ मनाना चाहिए।
जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिये है कि सरकारी कामकाज करने का पुराना ढर्रा बदले जो किसी भी दशा में बरर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होंने प्रदेश की लोकप्रिय सरकार की नीतियांे एवं संकल्प सूत्रों का अनुपालन और क्रियावन्यन समयबद्ध तरीके से करें। प्रत्येक कार्यालय दिवस में कार्यालय हेतु निर्धारित समयावधि में नियमित रूप में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें साथ ही अपने अधीनस्थ स्टाफ को निर्देशित करे कि वे कार्यालय समय से आकर अपने पटल से संबंधित दायित्वों का निर्वहन करें। सभी प्रकार का ध्रूमपान, पान मसाला, गुटखा, सिगरेट, बीड़ी आदि सरकारी कार्यालयों में पूरी तरह से प्रतिबंधित है। किसी भी दशा में प्रतिबंधित कार्य न किये जाये। उन्होंने कहा कि कार्यालय में साफ सफाई पत्रावली पूरी तरह से साफ सुथरी रही। कार्यालय का सामान ठीक से व्यवस्थित रूप से रहे। अनावश्यक रूप से कर्मचारियों की कुर्सी के आगे खाली कुर्सी न हो। पत्रावलियों का रखरखाव और निस्तारण प्रक्रिया व्यवस्थित हो। शासकीय कार्यो को ईमानदारी, पादर्शीय, मेहनत व लगन के साथ ही कार्यो का निपटारा समयवद्ध गुणवत्ता व मानक के अनुरूप किया जाये। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति में लगभग 1 माह बचा हुआ है अतः आधे-अधुरे कार्यो को शीघ्र पूर्ण करें।