महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं का मंदिरों में उमड़ा जन सैलाब,किया जलाभिषेक 
देवरिया,(आरएनएस) जनपद के शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती का दर्शन किया व जलाभिषेक कर परिवार की खुशहाली और सम्पन्ता की मन्नतें मांगी। जनपद के पूर्वी छोर पर स्थित और बिहार राज्य की सीमा से सटे सोहगरा मंदिर, मझौली राज स्थित बाबा दीर्घेश्वरनाथ, महेन में बाबा महेन्द्रनाथ,  छोटी काशी के रूप में विख्यात बाबा दुग्धेश्वर नाथ मंदिर,शहर में बाबा सोमनाथ मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और आशीर्वाद लिया। इस दौरान सभी मंदिरों में उमड़े श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा वहीं जिला प्रशासन भी मुस्तैदी से डटा रहा।

 भोलेनाथ की नगरी रुद्रपुर में बाबा दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा का पूजन अर्चन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान जिला प्रशासन के साथ साथ पुलिस बल सुरक्षा की कमान संभाले हुए था। जिलाधिकारी अमित किशोर व पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने बाबा दुग्धेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान अंत तक जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते दिखे। श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने में जगह जगह बैरिकेटिंग की गई थी, कंट्रोल रूम के साथ साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी किसी भी अनहोनी से निपटने को तैयार दिखी वायरलेस रूम के माध्यम से पुलिस बल श्रद्धालुओं पर नजर बनाए हुए थी। मंदिर समिति के सदस्यों के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष लालमती शर्मा के प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा ,अधिशाषी अधिकारी उपेंद्र नाथ सिंह के साथ नपा कर्मी श्रद्धालुओं । इस दौरान जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया कि पूरे जनपदवासी आज महा शिवरात्रि के पर्व पर मंदिरों में जलाभिषेक किये हैं। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बाबा दूधेश्वर नाथ मंदिर पर भी बाबा भोलेनाथ का दर्शन करने के लिए भारी मात्रा में शिव भक्त उमड़ पड़े हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा द्वारा ब्रेकेटिंग कर पुरुष और महिलाओं के लिए अलग अलग लाइन की व्यवस्था की गई है,जिससे कोई दिक्कत न होने पाए। नगर पंचायत के कर्मियों द्वारा भी अपनी जिम्मेदारियों का वहन पूरी तन्मयता से किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने बताया कि छोटी काशी के रूप में विख्यात इस मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने आये हैं, हजारों की संख्या में महिलाएं भी बाबा का दर्शन करने आई हैं इसको ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े

इंतजाम किए गए हैं। सादे कपड़ों में पुलिस के जवान तैनात हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि मंदिर में सुबह चार बजे से ही शिव भक्तों का तांता लगना चालू हो गया था।इस दौरान श्रद्धालुओं के जयकारे से मंदिर गूंजने लगा था। श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ के ऊपर दूध, फूल, बेलपत्र चढ़ाया और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।इस मौके पर साफ सफाई और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराई गई है। श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सकों का एक दल भी मौजूद है। इस दौरान उन्होंने नगरवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की ढेरों शुभकामनाएं दीं और कहा कि देवों की नगरी में बाबा दूधेश्वर नाथ का बड़ा ही महत्व है यहाँ श्रद्धालुओं की श्रद्धा से मांगी गई हर मन्नत पूर्ण होती है।