पार्क में आने.जाने वालों की हर गतिविधि पर प्रशासन की नजर  सीएए के विरोध में धरना दे रही है महिलायें   

कानपुर। (आरएनएस ) शहर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में चमनगंज स्थित  मोहम्मद अली पार्क में धरना दे रही महिलाओं समेत पार्क में आने.जाने वालों की हर गतिविधि पर प्रशासन 24 घंटे नजर रखेगा। बता दे कि,सड़कों पर बैठी महिलाएं दो दिन पहले ही पार्क में शिफ्ट हो गईं थी।

बताया जा रहा है कि धरने को शह देने वालों को यह पता चल गया था कि जिला प्रशासन की तरफ से उन लोगोें सूची भी तैयार की जा रही है। इस बीच प्रशासन ने कुछ लोगों से पूछताछ भी की है,जो इस धरने को शह देने में निरंतर सक्रिय हैं।
जिलाधिकारी का कहना है कि किसी को भी कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सड़कों पर किसी भी तरह से आवागमन बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पार्क में जो भी लोग आ जा रहे हैं,उन पर निगरानी के लिए एसीएम के नेतृत्व में टीम भी बनाई गई है।