फेरसम बूथ पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता नितेश शर्मा ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय राजनीति के संन्यासी थे। उन्होंने जीवन पर्यन्त समाज के अंतिम पयदान पर खड़े गरीबों, शोषितों व वंचितों के जीवन में खुशहाली लाने की लड़ाई लड़ी। केंद्र व प्रदेश सरकार उनके सिद्धान्तों व सपनों को साकार कर रही है। कहा कि पं. दीनदयाल के आदर्शों पर चलकर ही भारत को परम वैभव पर ले जा सकते हैं। केन्द्र की मोदी तथा प्रदेश की योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं पं. दीनदयाल के सिद्धांत पर खरी उतरकर समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने का काम कर रही हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अरविंद चौरसिया एवं संचालन फूलराम वर्मा ने किया। इस मौके पर आनंद शुक्ल, शिवपूजन चौरसिया, संतोष चौधरी, बृजेश पांडेय, बंटू पांडेय, अनिल मिश्र, जूनियर प्रसाद निषाद, मोतीलाल चौरसिया, गोपाल रावत, रवि पाठक, अश्वनी मिश्र, प्रमोद प्रजापति, बाबूराम, दीपू पांडेय, संतोष मोदनवाल, मन्नू कसौधन, मदन यादव, महेश पांडेय उपस्थित रहे।
पंडित दीनदयाल के सपनों को साकार कर रही है भाजपा सरकार - नितेश शर्मा