बस्ती 11 फरवरी । (आरएनएस ) एकात्म मानववाद के प्रणेता व भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष रहे पं. दीनदयाल उपाध्याय की 52 वीं पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मंगलवार को मनायी गई। भाजपा जिला मीडिया संपर्क प्रमुख नितेश शर्मा की अगुवाई में सोनहा मंडल के फेरसम बूथ पर कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। पुष्प-अर्पण के पश्चात सभी ने समर्पण कलश में यथायोग्य समर्पण राशि डाली।
फेरसम बूथ पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता नितेश शर्मा ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय राजनीति के संन्यासी थे। उन्होंने जीवन पर्यन्त समाज के अंतिम पयदान पर खड़े गरीबों, शोषितों व वंचितों के जीवन में खुशहाली लाने की लड़ाई लड़ी। केंद्र व प्रदेश सरकार उनके सिद्धान्तों व सपनों को साकार कर रही है। कहा कि पं. दीनदयाल के आदर्शों पर चलकर ही भारत को परम वैभव पर ले जा सकते हैं। केन्द्र की मोदी तथा प्रदेश की योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं पं. दीनदयाल के सिद्धांत पर खरी उतरकर समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने का काम कर रही हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अरविंद चौरसिया एवं संचालन फूलराम वर्मा ने किया। इस मौके पर आनंद शुक्ल, शिवपूजन चौरसिया, संतोष चौधरी, बृजेश पांडेय, बंटू पांडेय, अनिल मिश्र, जूनियर प्रसाद निषाद, मोतीलाल चौरसिया, गोपाल रावत, रवि पाठक, अश्वनी मिश्र, प्रमोद प्रजापति, बाबूराम, दीपू पांडेय, संतोष मोदनवाल, मन्नू कसौधन, मदन यादव, महेश पांडेय उपस्थित रहे।