सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यों की जागरूकता फैलाने की है जरूरत
देवरिया,(आरएनएस) नेहरू युवा केन्द्र देवरिया के तत्वाधान में ब्लाक स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन बरहज ब्लाक के महुई कुंवर में किया गया। जिला युवा समन्वयक विकास तिवारी ने कहा कि  युवाओ को सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यो की निगरानी और जागरूकता फैलाने की जरूरत है। युवाओ ईमानदार ,जुझारू, कर्तव्यनिष्ठ बनने की जरूरत है। युवा मण्डलों को सशक्त बनाने की जरूरत है,देश की प्रगति, विकास तथा उसका उज्ज्वल भविष्य केवल तभी संभव है जब हमारे देश की युवा विचारधाराओं में मेहनती और प्रगतिशील युवा शामिल होंगे और अगर युवा लोगों को मजबूत नैतिक मूल्य, उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान की जाती है और अच्छा स्वास्थ्य का उपहार मिलता है तो उस राष्ट्र को सफलता की महान ऊंचाइयों तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता ।प्रशिक्षक अजय दुबे ने नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रमो के बारे में बताया।उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि जब देश के युवा अपने कौशल और क्षमता का पूरी तरह उपयोग करेंगे तो देश निश्चित रूप से विकास और उन्नति करेगा और इसे दुनिया भर में एक नई पहचान मिलेगी। प्रधानाध्यापक शम्भूनाथ सिंह ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र का यह कार्यक्रम सराहनीय है। ग्रामीण युवाओ को निखारने के कार्य नेहरू युवा केन्द्र कर रहा है। उक्त कार्यक्रम में चार युवा मण्डलों के युवाओ को खेल सामग्री अतिथियों द्वारा प्रदान की गयी।कार्यक्रम को मोहम्मद अजीज ,विकास तिवारी,ओमशंकर तिवारी,राकेश दुबे,अमित तिवारी "टुन्ना"ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का आभार अतुल मिश्र ने किया। उक्त अवसर पर श्रवण पटेल,साजित पटेल,इरफान अंसारी,विकास शर्मा,अमरनाथ कुशवाहा, सुनील यादव,अब्दुल मन्नान आदि उपस्थित रहे।