बिसवां नगर (सीतापुर)।(आरएनएस ) पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की बर्शी के मौके पर श्रद्धांजलि व नमन करने के लिए शुक्रवार देर शाम शाही कंकड़ वाली जामा मस्जिद के ग्राउंड पर इकऋा होकर बिसवां नगर के युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला। हाथों में तिरंगा व कैंडल लेकर युवा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए बिसवां बस स्टॉप पर इसका समापन किया। इस दौरान लोगों का हुजूम सड़क पर नजर आया। कैंडल मार्च के समापन पर युवाओं ने कुछ देर के लिए मौन रहकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान युवाओं ने जमकर देश भक्ति के नारे लगाए। इस मौके पर फैसल सिराज, काशिफ अंसारी यूथ जिलाध्यक्ष, अल्सहाफ अंसारी, मून वसीम अंसारी, मोहम्मद अनस, इरफानुल कुरैशी, मोईन पठान, मो. तालिब खान, समीर सभासद सदाकत अली उर्फ भोलू व सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडिल मार्च निकाला