सुल्तानपुर रामगंज। (आरएनएस ) ढाबा, कॉलर द्वारा सूचना दिया कि upsrt मे सफर कर रही थी, समान बस में छूट गया है।पी आर वी 4435 अपने निर्धारित पॉइंट पर गश्त कर रहे थे । तभी सूचना मिली कि एक महिला जो प्रयागराज से अंबेडकर नगर अकबरपुर जा रही थी । जो रामगंज ढाबा पर बस रुकी सभी यात्री के साथ यह भी उतरी और सभी लोग चले गए यह छूट गई है । इनका तीन बैग के साथ में छोटा बच्चा भी बस में ही छूट गया है पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंचकर महिला का दूसरे वाहन से बिठाकर और तत्काल जाकर बस को रुकवाया महिला के आने के बाद पहचान करा कर बस में बिठा कर गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया । महिला जनपद अंबेडकर नगर थाना बेवाना गांव राम पुर सकरवारी की रहने वाली थी । महिला ने पीआरवी स्टाफ को बहुत धन्यवाद दिया ।
यूपी 112 सराहनीय कार्य,बस छूटे में समान व बच्ची से मां को मिलवाया