कादीपुर,सुल्तानपुर।(आरएनएस )पीआरबी 4447 अपने निर्धारित पॉइंट के अनुसार गश्त कर रही थी । तभी सूचना मिली कि एक फोर व्हीलर गाड़ी पेड़ से लड़ गई है । जिसका एक्सीडेंट हो गया है इस सूचना पर पीआरवी कर्मचारीगण तत्काल मौके पर जाकर देखा कि एक गाड़ी जो पेड़ से टकरा गई थी । जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे एक व्यक्ति को गंभीर रूप से चोट आई थी । पीआरवी 4447 के द्वारा मौके पर फस्टेड उपचार देकर तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर लाकर भर्ती कराया गया । घायल से बात करने पर पता चला कि वह जनपद आजमगढ़ से शादी से अपने घर जनपद कानपुर को लौट रहे थे । पीआरबी स्टाफ को कॉलर ने धन्यवाद दिया ।
यूपी 112 सराहनीय कार्य,दुर्घटना में घायलों की बचाई जान