मवई-अयोध्या।मवई थाना क्षेत्र के बहदग्राम सीमेन्ट की दुकान नेवरा बाजार से मवई पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम के द्वारा 88 शीशी देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।होली के त्योहार के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के विशेष अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय,कांस्टेबल पवन कुमार,वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामनरेश वर्मा व कांस्टेबल अशोक कुमार यादव द्वितीय ने छापामारी में बहदग्राम सीमेन्ट की दुकान नेवरा बाजार से 88 शीशी देशी शराब के साथ अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र लक्ष्मी नरायन निवासी बाबा बाजार थाना मवई जनपद अयोध्या को गिरफ्तार कर लिया है।अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 105/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत थाना मवई जनपद अयोध्या में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
अवैध देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार