कानपुर।( बाबूपुरवा मैं बीते वर्ष दिसंबर माह मैं सीएए के विरोध मैं हुई हिंसा मैं फरार चल रहा आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के ईदगाह चौराहे पर बीते 20 दिसंबर को सीएए व एनआरसी के विरोध में जमकर हिंसा हुई थी।जिसमे कई पुलिस कर्मियों सहित तीन बवालियों की मौत भी हुई थी।जिसके बाद से ही पुलिस बवालियों की धरपकड़ कर रही है तो पुलिस ने बवालियों के पोस्टर भी चस्पा कर रखे है। उसी कड़ी में पुलिस ने सोमवार को एक और उपद्रवी जमील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि,आरोपी जमील तीन माह से फरार चल रहा था। अभी तक बाबूपुरवा से बवाल करने वाले 16 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।