बेलसर, गोंडा।महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कालेज में परिधान रचना एवं साज-सज्जा ट्रेड की छात्राओं प्रीति एवं कोमल ने कोरोना वायरस के महामारी को देखते हुए अपने-अपने घरों से स्वनिर्मित 100 से अधिक मास्क विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत सिंह को भेंट किया।
छात्राओं ने कहा कि इस महामारी को रोकने के लिए हम सभी का छोटा सा प्रयास है उन्होंने सभी छात्रों का आवाहन किया इस नेक कार्य में आप सब आगे आएं। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रहित में आपका यह कदम औरों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य से विद्यालय परिवार हर्षित है। इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दोनों छात्राओं को सम्मानित भी किया। श्री सिंह ने अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं तथा जनपद के शिक्षकों एवं आम जनमानस का आवाहन करते हुए कहा कि आप सभी अनावश्यक बाहर न जाएं मास्क का प्रयोग करें। आपस में दूरी बनाए रखें तथा प्रत्येक घंटे साबुन से हाथ को भली साफ करें। विशेष परिस्थिति में डाक्टर की सलाह लें, स्वस्थ रहें एवं दूसरों को भी स्वस्थ रखें।
छात्राओं ने प्रधानाचार्य को भेंट किया स्वनिर्मित मास्क