चोरी की मोटर साईकिलों सहित पकडे गए चोर


कोंच/उरई।कोतवाली क्षेत्र के कोंच लौना रोड स्थित मजार के पास से दिन बुधबार को समय करीब 9.10 बजे चोरी की आठ मोटर साईकिल दो अदद तमंचा 315 वोर एवं 5 अदद जिन्दा कारतूस सहित दो चोरों को गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त बिबरण के अनुसार दिन बुधबार को कोतवाली कार्यालय में पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीब प्रताप सिंह ने खुलासा करते हुये बताया कि पुलिस मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लौना रोड स्थित मजार के पास कुछ लोग चोरी की मोटर साइकिलें बेचने की फिराक में खड़े हैं। फिर क्या था तत्काल ही प्रभारी निरीक्षक इमरान खान, कोतवाल क्राइम उदयभान गौतम, उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह, उप निरीक्षक हरिकृष्ण, सियाही रबि भदौरिया, संदीप लवानिया, शिवचरन, राहुल कुमार और हरेन्द्र चाहर के साथ मजार के पास पहुंचकर दबे पाँव चारों ओर से घेरा बंदी करते हुये खड़े मोटर साईकिल चोरों को दबोचने के लिये दौड़ पड़े और मौके पर ही गंगा प्रसाद पुत्र गयादीन अहिरवार निवासी गांधी नगर थाना गुरसराय जनपद झाँसी हाल निबास कस्बा एट एवं धनु पुत्र शिव दयाल निबासी मुहल्ला नानपुर कस्बा व थाना गुरसराय जिला झाँसी को दबोच लिया। वहीं अनुराग कोरी पुत्र मुन्ना कोरी निबासी ग्राम खरका सिया थाना ककरबई जिला झाँसी मौके से फरार हो गया। जब पुलिस ने उपरोक्त की जामा तलाशी ली तो दो अदद तमंचा 315 बोर एवं 5 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किये। वही जब उनसे मोटर साइकिलों के प्रपत्र मांगे गए तो उन्होंने बताया कि ये मोटर साइकिलें जनपद से लगी सीमा से चोरी की गयी है। जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उपरोक्त ने 6 मोटर साइकिलें नदीगांव रोड स्थित गैस गोदाम के पास से बरामद करा दी। उपरोक्त सभी मोटर साइकिलें बिभिन्न जनपदों से चोरी की गयी है। पुलिस उपरोक्त  को पकड़ कर कोतवाली ले आयी। जहाँ पर अपराध संख्या 65/20 धारा 379, 411, 420, 467, 468, 471 आईपीसी व 41 सीआरपीसी एवं 3/25 ए एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कर अन्य अपराधों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर रही है।