एसएसपी की फटकार पर पुलिस ने शुरू किया वाहन चेंकिंग अभियान

गोसाईगंज ।(आरएनएस ) लगातार हो रही लूट व छिनैती की घटनाओं से झल्लाए एसएसपी अशीष तिवारी में पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने चैराहों पर बाइक चेकिंग करने और संदिग्ध पल्सर व अपाचे तीन सवारी बाइकों को सीज करने का निर्देश दिया। आए दिन लूट व छिनैती की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए तेज तर्रार एसएसपी अशीष तिवारी ने जिले के सभी थानेदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए सघन बाइक चेकिंग का फरमान सुनाया। दोपहर करीब 12 बजे गोसाईगंज थाना प्रभारी आशुतोष मिश्र फैजाबाद अम्बेडकरनगर बॉर्डर के पास पहुंचे। थाना प्रभारी के साथ हल्का एसआई अश्वनी सिंह साथ एस आई यशवंत द्विवेदी कई हेड कांस्टेबल ने बाइकों की सघन चेकिंग की। पुलिसकर्मी केवल पल्सर व अपाचे बाइक को रोक रहे थे। नगर के भीटी तेलियागढ़ तिराहा रामगंज मोड़ के पास देर शाम तक पुलिसककर्मियों ने पल्सर व अपाचे तीन सवारी बाइक की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान तेजी से बाइक लेकर भागने वाले कई बाइक सवारों को सिपाहियों ने दौड़ाकर पीटा। चेकिंग में करीब दर्जनों बाइकों को सीज किया गया। देर शाम तक कोतवाली में बाइक छुड़ाने के लिए भीड़ लगी रही लेकिन कोतवाली के पुलिसकर्मी किसी भी बाइक को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुए।